SIR और 'वोट चोरी' के खिलाफ विपक्ष एकजुट, राहुल गांधी के खुलासे पर की कड़ी टिप्पणी, EC पर सवालों की बौछार

JMM सांसद महुआ माझी ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने सबूत पेश किए हैं तो उन्हें टालना उचित नहीं है। एक लिखित हलाफनामे के जरिए चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' से जुड़े खुलासे और SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग (EC) और केंद्र सरकार पर तीखे हमले तेज कर दिए हैं।

विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "राहुल गांधी जी ने वोट चोरी के ठोस सबूत दिए हैं, चुनाव आयोग को चाहिए कि उन सबूतों का संज्ञान ले, जांच करे और देश को बताए कि क्या हो रहा है। इस सरकार में न तो वोट चोरी और एसआईआर पर चर्चा करने की हिम्मत है, और न ही यह सदन चला सकती है। यह एक कमजोर सरकार है।"

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "सरकार ने कहा था कि चुनाव आयोग पर चर्चा नहीं हो सकती, यह झूठ था। हमने पुराने उदाहरणों से इसका खंडन किया।" उन्होंने आरोप लगाया कि SIR का इस्तेमाल वोट चोरी को छिपाने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने चुनाव आयोग से सवाल किया, "अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं तो आएं और स्पष्टीकरण दें। आयोग को राजनीति छोड़नी चाहिए।"

JMM सांसद महुआ माझी ने कहा, "अगर राहुल गांधी ने सबूत पेश किए हैं तो उन्हें टालना उचित नहीं है। एक लिखित हलाफनामे के जरिए आयोग को जवाब देना चाहिए।"

कांग्रेस सांसद प्रणिती शिंदे ने कहा, "राहुल गांधी का खुलासा बीजेपी के लिए झटका है। चुनाव आयोग और बीजेपी दोनों बेनकाब हुए हैं।"

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के दस्तावेजों से वोट गड़बड़ी के सबूत पेश किए हैं, लेकिन सरकार अभी भी SIR पर चर्चा से बच रही है।"

आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "मतदान जनता की शक्ति है। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए ताकि लोगों का विश्वास बना रहे।"

आरजेडी सांसद संजय यादव ने आरोप लगाया कि 65 लाख मृत, 38 लाख विस्थापित बताकर वोटर लिस्ट से निकाल दिए गए, जबकि कई सक्रिय मतदाता हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के प्रति संस्थागत धोखा करार दिया।


उधर, संसद में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का आज भी प्रदर्शन जारी रहा। संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने आज SIR और 'वोट चोरी' के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी को 'एटम बम' जैसा सबूत पेश करने वाला नेता बताया। साथ ही सरकार से तीखे सवाल पूछे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia