हमारा लक्ष्य नया बिहार बनाना है, जिसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगीः तेजस्वी
तेजस्वी ने कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में कहा कि एनडीए के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है। केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि 'पावर बैंक' बनेगा।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य नया बिहार बनाना है, जिसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना के वेटरिनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं। उनकी उम्र हो चुकी है और उनके आसपास कोई भी अति पिछड़ा समाज का प्रतिनिधि नहीं है। वे सिर्फ ठगने का काम करते हैं।
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, "उनके चाचा अचेत हो गए हैं और हाईजैक भी हो चुके हैं।" उन्होंने कहा कि अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है। हम नई सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। उन्होंने कहा कि एनडीए के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है। केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि 'पावर बैंक' बनेगा।
आरजेडी नेता ने बीजेपी पर कर्पूरी ठाकुर के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर ने सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि आज हम लोगों की ताकत के कारण केंद्र की सरकार को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की थी।
तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर अपने किए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं से वादा किया है कि कोई भी पढ़ा लिखा युवक घर पर नहीं बैठेगा। उन्होंने महागठबन्धन के 17 महीने की सरकार में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी जुबान पक्की है। हम जो कहते हैं, करेंगे। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार को रिस्पेक्ट देने वाला चुनाव है।