कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप! डेंगू के 36, मलेरिया के 11 मामले आए सामने

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 36 मामले सामने आए हैं। 1 जनवरी से 3 जुलाई तक डेंगू के मामलों की संख्या भी 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है, जबकि इसी अवधि में गिनती 33 थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच मौसमी बीमारियों ने अपना प्रकोप दिखना शुरु कर दिया है। दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 36 मामले सामने आए हैं, यह जानकारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की जारी एक रिपोर्ट में दी गई। हालांकि, इस साल अब तक किसी के डेंगू से जान जाने की खबर नहीं है।

1 जनवरी से 3 जुलाई तक डेंगू के मामलों की संख्या भी 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है, जबकि इसी अवधि में गिनती 33 थी। मामलों का माहवार वितरण जनवरी (0), फरवरी (2), मार्च (5), अप्रैल (10) और मई (12), और जून (7), नागरिक प्राधिकरण के नोडल कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार है। पिछले वर्षों में, इसी अवधि में मामले रिपोर्ट के अनुसार 31 (2016), 60 (2017), 33 (2018), 26 (2019) और 20 (2020) थे। इसी अवधि में (1 जनवरी से 3 जुलाई के बीच) दिल्ली में भी मलेरिया के 11 और चिकनगुनिया के छह मामले सामने आए हैं।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह से दो वेक्टर जनित बीमारियों का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। वेक्टर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia