ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी: नवनीत कालरा के ठिकानों पर छापेमारी, 2 दिन पहले दर्ज हुआ था मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

ईडी ने मंगलवार को कालरा और कई अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत खान मार्केट में उनके रेस्तरां खान चाचा और लोधी गार्डेन में अन्य जगहों पर ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कालाबाजारी के लिए मामला दर्ज किया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी नवनीत कालरा के खिलाफ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित कालाबाजारी मामले में केस दर्ज किया था, जिसके दो दिन बाद शुक्रवार को वित्तीय जांच एजेंसी ने उसके कई स्थानों पर तलाशी ली। ईडी के एक जानकार सूत्र ने बताया, "ईडी कालरा की संपत्तियों, दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज के कर्मचारियों और अधिकारियों के परिसरों के साथ-साथ दक्षिणी दिल्ली में एक फार्म हाउस सहित कई स्थानों पर तलाशी ले रही है, जहां से कई ऑक्सीजन कंसट्रेटर जब्त कर लिए गए।"


ईडी ने मंगलवार को कालरा और कई अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत खान मार्केट में उनके रेस्तरां खान चाचा और लोधी गार्डेन में अन्य जगहों पर ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कालाबाजारी के लिए मामला दर्ज किया था।

दिल्ली पुलिस ने 6 और 7 मई को तीन लोकप्रिय भोजनालयों सहित कई स्थानों से 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसट्रेटर जब्त किए थे। कालरा को रविवार को गुरुग्राम के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया था। उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था और बुधवार को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 May 2021, 2:09 PM