पहलगाम हमला: CWC ने प्रस्ताव पारित कर कहा- जरूरत एकता-एकजुटता की, लेकिन ध्रुवीकरण-विभाजन को बढ़ावा दे रही बीजेपी
सीडब्ल्यूसी द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया कि बीजेपी आधिकारिक और प्रॉक्सी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ऐसे समय में अविश्वास, ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आज शाम को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला किया।
कांग्रेस ने यह मांग भी की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए। कार्य समिति ने कहा कि बैठक में कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने दावा किया कि सुरक्षा और खुफिया नाकामी का भी सवाल है। उन्होंने कहा, "ऐसी जानकारी है कि कुछ सूचना पहले से थी। ऐसे में हमारी एजेंसियो और सुरक्षा से जुड़े लोगों को ज्यादा सजग रहना चाहिए था। यह हमारी चिंता है।" मीर ने कहा कि वहां पहले जितनी सुरक्षा नहीं थी।
कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा पारित गए ये प्रस्ताव:
कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले पर गहरा दुख और निंदा व्यक्त करती है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कांग्रेस कार्यसमिति शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। इस दुख की घड़ी में वह तहे दिल से उनके साथ खड़ी है।
पाकिस्तान द्वारा रची गई यह कायराना और सोची-समझी आतंकी कार्रवाई हमारे गणतंत्र के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाया गया, ताकि पूरे देश में भावनाएं भड़काई जा सकें। हम इस गंभीर उकसावे के सामने शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए अपनी सामूहिक ताकत की पुष्टि करते हैं। सीडब्ल्यूसी शांति बनाए रखने की अपील करती है और दृढ़ संकल्प और एकता के साथ सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दीर्घकालिक संकल्प की पुष्टि करती है।
प्रस्ताव में आगे कहा गया कि सीडब्ल्यूसी स्थानीय टट्टूवालों और पर्यटक गाइडों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिनमें से एक भारत के विचार को बनाए रखने के लिए पर्यटकों की निस्वार्थ रक्षा करने की कोशिश करते हुए शहीद हो गए। देश की सामूहिक इच्छा को प्रदर्शित करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 22 तारीख की रात को ही माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। यह बैठक अब आज के लिए निर्धारित की गई है।
प्रस्ताव में कहा गया कि पहलगाम को एक भारी सुरक्षा वाला क्षेत्र माना जाता है, जो तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था द्वारा सुरक्षित है। यह जरूरी है कि खुफिया विफलताओं और सुरक्षा खामियों का व्यापक विश्लेषण किया जाए, जिसने केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह के हमले को सक्षम बनाया - एक ऐसा क्षेत्र जो सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है। यह सवाल व्यापक जनहित में उठाए जाने चाहिए। यही एकमात्र तरीका है जिससे उन परिवारों को सही मायने में न्याय मिल सकता है, जिनका जीवन इतनी क्रूरता से तबाह हो गया है।
सीडब्ल्यूसी ने यह भी नोट किया कि अमरनाथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इस वार्षिक यात्रा में भारत भर से लाखों तीर्थयात्री भाग लेते हैं, और उनकी सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता माना जाना चाहिए। बिना किसी देरी के मजबूत, पारदर्शी और सक्रिय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर के लोगों की आजीविका, जिनमें से कई पर्यटन पर निर्भर हैं, की पूरी ईमानदारी और गंभीरता से रक्षा की जानी चाहिए।
प्रस्ताव में आगे कहा गया कि इस नरसंहार की जम्मू और कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों और इसके नागरिकों के एक बड़े वर्ग ने निंदा की है। हालांकि, यह चौंकाने वाला है कि बीजेपी आधिकारिक और प्रॉक्सी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ऐसे समय में और अधिक कलह, अविश्वास, ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है, जब एकता और एकजुटता की सबसे अधिक आवश्यकता है।
कांग्रेस पार्टी के पुराने मुख्यालय "24 अकबर रोड" पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश पहुंचे और इस बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Apr 2025, 1:54 PM