पाकिस्तान ने 23 जुलाई तक अपना एयरस्पेस किया बंद, चीन-पाक गठजोड़ की आहट? बढ़ी सैन्य हलचल
पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस ऐसे समय में बंद किया है, जब पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई है। सवाल यह है कि क्या यह पाकिस्तान की कोई रणनीति है या फिर कोई डर?

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, मुताबिक, 23 जुलाई तक सेंट्रल सेक्टर की एयरस्पेस पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की हवाई सीमा भी बंद की गई है। पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे मिलिट्री एक्सरसाइज या मिसाइल परीक्षण बताया गया है।
पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस ऐसे समय में बंद किया है, जब पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई है। सवाल यह है कि क्या यह पाकिस्तान की कोई रणनीति है या फिर कोई डर?
खबरों के मुताबिक, हाल ही में चीनी कार्गो विमानों की पाकिस्तान में आवाजाही देखी गई थी। इससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक, हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए हैं। पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन TRF की संलिप्तता के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया था। जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमापार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस भारत के लिए बंद कर दी और सैन्य गतिविधियां तेज कर दीं। दोनों देशों के बीच संवाद लगभग ठप है। सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। ऊपर दी गए लेख के लिए गूगल समाचार के मानकों के हिसाब से तीन हेडलाइन दें।