पाकिस्तान ने जम्मू में प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किया हमला, सेना ने किया नाकाम

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने 10 मई यानी आज जम्मू में प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर हमला किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। जम्मू-कश्मीर में रिहायसी इलाकों को निशाना बनाने लगा है। पाकिस्तान के इन हमलों को भारतीय सेना नाकाम करने में जुटी हुई है। इस तरह के हमलों को लेकर रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने 10 मई यानी आज जम्मू में प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी। रात में कई सशस्त्र ड्रोन भेजे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हो गया। भारतीय सशस्त्र सेनाएं सतर्क हैं और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शंभू मंदिर पहुंचे, जहां पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। पूरे इलाके का सीएम ने जायजा लिया।

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर आज सेना और विदेश मंत्रालाय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शमिल हुए और प्रेस को जानकारी दी। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारी क्षमता वाले मिसाइल अटैक किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने संतुलित तौर पर पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है और किसी नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है।

प्रेस से बात करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।"


कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पश्चिमी क्षेत्रों में भारी गोलीबारी की। उन्होंने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।"

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है।"

विदेश सचिव ने कहा, "आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia