पंजाब: तरनतारन में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने फायरिंग कर घुसपैठिए को किया ढेर

पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब में बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बलों ने बॉर्डर पर ढेर कर दिया है। आपको बता दें, पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी गई।

खबरों की मानें तो आज सुबह बीएसएफ के जवानों ने जिला तरन तारन के गांव थेकलां के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद सैनिकों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका। सीमा सुक्षा बल ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ कर्मियों ने गोली चला दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia