मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरण में होंगे चुनाव, 25 जून को पहले चरण का मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661 ग्राम पंचायतों में तथा तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत और 6649 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरण में होगे। पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार, कलेक्टर 30 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। छह जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 10 जून तक हो सकेगी।


राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661 ग्राम पंचायतों में तथा तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत और 6649 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia