दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना से दहशत! केजरीवाल के स्वास्थ्य मंत्री बोले- मामले ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन...

दिल्ली में बुधवार को कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,367 हो गई, जबकि पिछले दिन 1,204 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मामलों में उछाल के साथ कोविड पॉजिटिविटी दर 4.97 प्रतिशत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते खलबली मच गई है। सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी अलर्ट हो गए हैं। राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया है। उन्होंने कहा, “मामले ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है। अस्पताल तक जाने वाले मरीज कम हैं, क्योंकि लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अस्पतालों में लगभग 10,000 बेड हैं, जिनमें 100 बेड ही अधिकृत हैं।”

दिल्ली में बुधवार को कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,367 हो गई, जबकि पिछले दिन 1,204 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मामलों में उछाल के साथ कोविड पॉजिटिविटी दर 4.97 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 4,832 है, जिनमें से 3,336 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 1,042 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,47,456 हो गई है। ताजा मामलों के साथ मामलों की कुल संख्या 18,78,458 हो गई है, जबकि 1 और मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 26,170 है और कोविड मृत्युदर 1.39 प्रतिशत है।


कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 919 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 30,346 नए टेस्टों में से 20,024 आरटी-पीसीआर और 10,322 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसके साथ ही टेस्टों की कुल संख्या 3,77,62,098 हो गई है। वहीं 57,168 टीके लगाए गए, जिसमें 8,047 पहली खुराक 30,633 दूसरी खुराक और 18,488 एहतियात खुराक दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,33,02,831 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Apr 2022, 10:14 AM