कोरोना के बढ़ते केस से दहशत! बिहार ने केरल से आने वालों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट किया अनिवार्य

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगर किसी यात्री की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो हमारे पास उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेजने का प्रावधान है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

केरल में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य से आने वाले लोगों को अब निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी। इस स्थिति से निपटने के लिए पटना के तीन रेलवे स्टेशनों के अलावा पटना और दरभंगा हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की जांच के लिए मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगर किसी यात्री की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो हमारे पास उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेजने का प्रावधान है।"

उन्होंने कहा, "केरल के अलावा अगर कोई व्यक्ति महाराष्ट्र से आता है, तो उसे शहर में अनुमति देने से पहले हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर परीक्षण से गुजरना होगा क्योंकि यह देश में कोविड की तीसरी लहर के आगमन का संकेत हो सकता है।"


14 दिन बाद पटना एम्स में गुरुवार रात एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई। मृतक समस्तीपुर का रहने वाला है और उसे 24 अगस्त को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

बिहार में गुरुवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए, जिनमें पटना और सहरसा के तीन-तीन मामले शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से, केरल में रोजाना 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जो भारत में दर्ज होने वाले नए दैनिक मामलों का 65 प्रतिशत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia