लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले दल बीजेपी का साथ छोड़ेंगे, पाप के भागी नहीं बनेंगेः प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह लोकतंत्र पर खतरा है, जिस तरीके से संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग का दुरुपयोग करके बीजेपी तानाशाही कर रही है, वह ठीक नहीं है। बीजेपी उन वोटों को कटवा रही है जो उसके खिलाफ है। यह लोकतंत्र की हत्या है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बुधवार को एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी दल जिसे लोकतंत्र पर आस्था है वह पाप का भागी नहीं बनेगा और धीरे-धीरे सरकार का साथ छोड़कर निकल जाएगा। कांग्रेस सांसद का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में टीडीपी की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया।
टीडीपी के इस पत्र पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह लोकतंत्र पर खतरा है, जिस तरीके से संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग का दुरुपयोग करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तानाशाही कर रही है, वह ठीक नहीं है। बीजेपी उन वोटों को कटवा रही है जो उसके खिलाफ है। यह लोकतंत्र की हत्या है और अब सरकार के सहयोगी दल भी इस पर बात कर रहे हैं। अभी तो एक सहयोगी ने बात उठाई है। मुझे लगता है कि जिसे भी लोकतंत्र पर आस्था होगी सभी इस सरकार का साथ छोड़ेंगे और कोई भी पाप का भागीदारी नहीं बनेगा।
बालासोर मामले में राहुल गांधी के पोस्ट पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है। उस बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि प्रदेश की सरकार की ओर से यह हत्या है। कांग्रेस सांसद ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत ही दर्दनाक दृश्य है कि एक बेटी के साथ बलात्कार होता है। न्याय की गुहार के लिए वह प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार से विनती करती है। लेकिन, जब उसे इंसाफ नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या कर लेती है। बेटी की हत्या का पाप बीजेपी को लगेगा और इस पार्टी को भगवान कभी माफ नहीं करेगा। न्याय के लिए एक बेटी ने घुट-घुटकर आत्महत्या कर ली।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23वीं बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। बीजेपी को शर्म आनी चाहिए। क्या भारत इतना कमजोर हो गया है कि जब हमारी वीर सेना पाकिस्तान को घुटने पर ला रही थी तो सीजफायर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर कर लिया गया। पीएम मोदी ट्रंप के बयान पर खामोश क्यों हैं।
संसद के मानसून सत्र पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से सवाल करेगी कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकियों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया या उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा पर सरकार और विदेश मंत्रालय से जवाब मांगा जाएगा।
राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का आरोप है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और यह हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी वोटर लिस्ट के साथ छेड़छाड़ का हिस्सा है। कांग्रेस सत्र में गरीबी, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, और विशेष रूप से दलितों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाएगी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि सत्र शुरू होने से पहले इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों के साथ बैठक होगी, जिसमें इन मुद्दों पर साझा रणनीति तैयार की जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia