यात्रीगण ध्यान दें! यूपी में बाढ़ का रेल यातायात पर असर, 17 जुलाई तक इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने यह जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नदियों का जलस्तर बढ़ने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। कई गांव पानी में डूब गए हैं। बाढ़ का असर रेल याताया पर भी पड़ा है। कई जगहों पर रेलवे ब्रिज पर जलस्तर बढ़ गए हैं। ऐसे में इन रेलवे ब्रिज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अंबाला, मुरादाबाद और दिल्ली मंडल के सरहिंद-नंगलडैम, चंडीगढ़ सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जलस्तर बढ़ने और हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में भारी जलभराव की से जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को आज यानी 15 जुलाई से लेकर 17 तक निरस्त कर दिया गया है।

लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने यह जानकारी दी है। यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी ले सकते हैं।

15 से 17 जुलाई तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नम्बर- 15119 बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 (देहरादून - बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून - मुजफरपुर एक्सप्रेस, 15 जुलाई को तथा 16 जुलाई को 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम- देहरादून एक्सप्रेस, 14649 जयनगर - अमृतसर एक्सप्रेस एवं 17 जुलाई को 15119 बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 15001 मुजफरपुर - देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।


इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया

 15119 बनारस - देहरादून एक्सप्रेस मुरादाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट, 15120 देहरादून - बनारस एक्सप्रेस मुरादाबाद से प्रारंभ, 13009 हावडा - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 15, 16 और 17 जुलाई को बरेली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 13010 योग नगरी ऋषिकेश - हावडा एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी. वहीं 12327 हावडा - देहरादून एक्सप्रेस रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट जबकि 12328 देहरादून - हावडा एक्सप्रेस 15 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ, 12369 हावडा - देहरादून एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट, 12370 देहरादून - हावडा एक्सप्रेस 14, 16 एवं 17 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ तथा 14674 अमृतसर - जयनगर एक्सप्रेस 14 जुलाई को बरेली से प्रारंभ तथा 14650 अमृतसर - जयनगर एक्सप्रेस 15 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी।

राज्य में इन नदियों का जलस्तर बढ़ा

बदायूं में गंगा नदी का जलस्तर उच्च स्तर पर है। बाराबंकी और फर्रुखाबाद में सरयू सामान्य से काफी ऊपर बह रही है। शाहजहांपुर और हापुड़ जिले में गंगा और बरेली और मुरादाबाद में रामगंगा सामान्य से काफी ऊपर बह रही हैं। अयोध्या में भी सरयू का जलस्तर सामान्य से ऊपर है। बलरामपुर में राप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थिति बिगड़ती जा रह है। वहीं, बहराइच में राप्ती भयावह रूप धारण करती जा रही है। ऐसे में कई इलाकों नदियों का पानी घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia