पटना DM ने BPSC अभ्यर्थी को मारा थप्पड़, परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा कर रहा था प्रदर्शन
कांग्रेस ने भी इस घटना का वीडियो शेयर कर डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने कहा कि ये पटना के थप्पड़बाज डीएम हैं, इनके दिमाग पर पावर का नशा ऐसा चढ़ा है कि जनता को ये कीड़े-मकोड़े की तरह समझते हैं। ये हनक-ये नशा इनको सरकार से मिला है।

बिहार में आज बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में जमकर हंगामा देखने को मिला। परीक्षा खत्म होने के बाद पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा परिसर के बाहर कई गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पटना में परीक्षा के बाद गड़बड़ी को लेकर बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे। अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने आपा खोते हुए हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ कांड के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर अपने साथ ले गए।
कांग्रेस ने भी इस घटना का वीडियो शेयर कर डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, बिहार में बीपीएससी परीक्षा से जुड़े युवा परीक्षा में धांधली की बात को लेकर विरोध कर रहे थे। अपनी बात वो सरकार तक पहुंचाना चाहते थे। सरकार ने अपने लाडले अधिकारी को इन छात्रों के बीच ये कहकर भेजा- इनकी अच्छे से खातिरदारी करना। ये पटना के थप्पड़बाज डीएम हैं, इनके दिमाग पर पावर का नशा ऐसा चढ़ा है कि जनता को ये कीड़े-मकोड़े की तरह समझते हैं। ये हनक-ये नशा इनको सरकार से मिला है, जिसके लिए जनता कोई मायने नहीं रखती।
गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। उनका आरोप था कि उन्हें प्रश्नपत्र देरी से दिया गया था। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गए। उन्होंने प्रश्न पत्र भी फाड़ दिए। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आधे छात्रों को 15 मिनट तक OMR शीट या प्रश्न पुस्तिका भी नहीं मिली, कई छात्रों को प्रश्न पुस्तिका एक घंटे देरी से मिली और 10 मिनट में ही छीन ली गई। जहां छात्रों की क्षमता 200 से अधिक है, वहां केवल 175 प्रश्नपत्र ही क्यों लाए गए? हमें पता चला कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है। शिक्षक हमें चुप रहने की धमकी दे रहे थे।
बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई। एक छात्र अनुराग केसरी ने बताया कि बीपीएससी की तैयारी तो ठीक थी, लेकिन अंदर की व्यवस्थाओं के बारे में आयोग ही जानता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia