पटना: गांधी मैदान 17 से 20 नवंबर तक बंद, शपथ ग्रहण समारोह की संभावना, कल नीतीश ने मंत्रिपरिषद की बुलाई बैठक
पटना के डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि पटना का गांधी मैदान चार दिनों तक बंद रहेगा। लोगों के प्रवेश पर 17 नवंबर से 20 नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 202 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की। जिसके बाद एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
पटना का गांधी मैदान चार दिनों तक बंद रहेगा
पटना के डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि पटना का गांधी मैदान चार दिनों तक बंद रहेगा। लोगों के प्रवेश पर 17 नवंबर से 20 नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है, इसलिए जिलाधिकारी ने गांधी मैदान में चार दिनों तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव में कौन कितने सीटों पर जीता?
इस चुनाव में एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 85, लोजपा (आर) को 19, हम को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं।
अगर इंडिया महागठबंधन की सीटों की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल के खाते में 25 सीटें गईं, जबकि कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। इस चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का खाता नहीं खुला। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की।
बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बुलाई बैठक
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बिहार में एनडीए को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया। यह बैठक पटना में सोमवार को सुबह 11.30 बजे होगी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नई सरकार के गठन पर मंथन होने की संभावना है। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी निर्धारित की जा सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia