पटना नीट छात्रा मौत मामला: पप्पू यादव बोले- यह आत्महत्या नहीं हत्या है, हॉस्टल संचालक पर कार्रवाई क्यों नहीं?

पप्पू यादव ने पूछा, मामले को आत्महत्या का रूप क्यों दिया जा रहा है? क्यों हॉस्टल संचालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया? पीएमसीएच पर भरोसा क्यों नहीं है? वहां हुए पोस्टमार्टम पर भरोसा क्यों नहीं किया गया?

फाइल फोटो: पप्पू यादव
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पटना की नीट छात्रा की मौत के मामले को हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हॉस्टल में एक मर्डर हुआ है और पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई। अभी तक मामले में हॉस्टल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना के गर्ल्स हॉस्टल का दौरा किया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "सब लोग मिले हुए हैं। मैं लगातार कह रहा हूं कि छात्रा की हत्या को लेकर कोई हॉस्टल नहीं ले रहा है। इस हॉस्टल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। पहले ही मामले को दबाने की कोशिश की गई।"

पप्पू यादव ने पूछा, "मामले को आत्महत्या का रूप क्यों दिया जा रहा है? क्यों हॉस्टल संचालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया? पीएमसीएच पर भरोसा क्यों नहीं है? वहां हुए पोस्टमार्टम पर भरोसा क्यों नहीं किया गया? क्या कोई बेटी सुरक्षित है? CCTV कैमरे बंद क्यों रखे गए हैं?"

उन्होंने कहा कि हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाना चाहिए। इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि हम लोग हाईकोर्ट जा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग करेंगे।


राहुल गांधी के 'भाजपा और आरएसएस चाहते हैं कि देश के लोग चुप रहें' वाले बयान पर पप्पू यादव ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट पहले ही यह कह चुका है। जहां भी चुनाव होते हैं, आप ईडी और सीबीआई से चुनाव आयोग को डराते रहते हैं। ममता बनर्जी ने उन्हें जवाब दिया। जैसे को तैसा। उन्हें (भाजपा को) ममता बनर्जी जैसी सुपरपावर वाले किसी व्यक्ति की जरूरत है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं और ममता बनर्जी सुभाष चंद्र बोस के रास्ते पर चल रही हैं। उन्हें चलने दीजिए।