पवन खेड़ा का दावा- अमित शाह बिहार में छिपकर अधिकारियों से मिल रहे हैं, पूछा- क्यों कर रहे हैं गुप्त बैठकें

पवन खेड़ा ने दावा किया कि हमारे पास बूथवार और विधानसभा-वार आंकड़े हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि महागठबंधन 72 सीट पर आगे है। इसी वजह से एनडीए में भय का माहौल है और उनकी रैलियों एवं सभाओं की संख्या दूसरे चरण में घटाई जा रही है।

पवन खेड़ा का दावा- अमित शाह बिहार में छिपकर अधिकारियों से मिल रहे हैं, पूछा- क्यों कर रहे हैं गुप्त बैठकें
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में अधिकारियों के साथ ‘गुप्त बैठकें’ कर रहे हैं। खेड़ा ने होटल के सीसीटीवी पर लगे कागज दिखाते हुए कहा कि पहले चरण मे महागठबंधन की बढ़त से घबराकर अमित शाह अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें कर रहे हैं।

पवन खेड़ा ने पटना में प्रेसवार्ता में कहा कि ‘इंडिया’ महागठबंधन को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में स्पष्ट बढ़त मिल रही है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे पास बूथवार और विधानसभा-वार आंकड़े हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि महागठबंधन 72 सीट पर आगे है। इसी वजह से एनडीए में भय का माहौल है और उनकी रैलियों एवं सभाओं की संख्या दूसरे चरण में घटाई जा रही है।’’


पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि महागठबंधन की पहले चरण में इस बढ़त से घबराकर गृह मंत्री अमित शाह ‘‘सीसीटीवी कैमरे बंद करवाकर, लिफ्ट और ट्रैफिक रोककर अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें’’ कर रहे हैं। खेड़ा ने कहा, ‘‘इतना डर क्यों है कि सीसीटीवी पर कागज चिपकाकर बैठक करनी पड़ रही है? गृह मंत्री को बताना चाहिए कि आखिर क्या मजबूरी है जो इस तरह की गुप्त बैठकों की जा रही हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में ‘‘महागठबंधन के जनहित के मुद्दों’’ पर मतदान किया है और यही रुझान दूसरे चरण में भी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि गृह मंत्री के रातों की नींद उड़ी हुई है। वह लगातार बिहार में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि वह किन अधिकारियों से बैठकें कर रहे हैं और क्यों सीसीटीवी बंद करवाए जा रहे हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia