दिल्ली में दमघोंटू हवा से लोग बेहाल, AQI 286 पर पहुंचा, नोएडा में भी हालात खराब
SAFAR-India के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। जबकि गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 200 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में है।
दिल्ली में हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। SAFAR-India के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। जबकि गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 200 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में है। इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही थी। निगरानी एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों में इसके और बदतर होने का अनुमान है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को एक अभियान भी शुरू किया था। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को सिग्नल पर वाहन बंद करने का अभियान शुरू किया गया था। करीब एक साल पहले उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ऐसे ही अभियान के असरदार होने पर सवाल उठाते हुए उसे रोक दिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia