देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल से दहशत! 24 घंटे में 58,097 नए मामले आए सामने, 534 लोगों की मौत
देश में कोरोना की बड़ी उछाल सामने आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 58,097 नए मामले सामने आए और 534 मरीजों की मौत दर्ज हुई।

देश में कोरोना वयरस कहर बरपाने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 58,097 नए मामले सामने आए हैं। 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 18,466 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 20 मरीजों की मौत हुई। यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसी तरह केरल में 3,640 लोगों को संक्रमित पाया गया और 453 मरीजों की मौत हुई।कर्नाटक में 2,479 मामले सामने आए और चार मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 2,731 लोग चपेट में है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia