जनता पर महंगाई की मार जारी, देश में फिर बढ़े तेल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की नई कीमत?

दिल्ली में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.70 रुपये जबकि डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल 88.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच जनता पर महंगाई की मार जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल 20 से 22 पैसे और पेट्रोल 11पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हो गया है।

दिल्ली में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.70 रुपये जबकि डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गए। कोलकाता में पेट्रोल 83.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

आईओसीएल के मुताबिक, आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार हैं।

चार महानगरों में डीजल-पेट्रोल के दाम:

  • दिल्ली में डीजल 71.62, पेट्रोल 81.70 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में डीजल 78.12, पेट्रोल 88.40 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में डीजल 75.19, पेट्रोल 83.26 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में डीजल 77.08, पेट्रोल 84.74 रुपये प्रति लीटर

इसे पहले लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद बुधवार को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी। इन पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ था। 20 नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।


कैसे तय होती है तेल की कीमत?

हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia