देश की जनता पर दोहरी मार जारी, कोरोना के कहर के बीच फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 93.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की 27 पैसे बढ़कर 84.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। यहां डीजल पहली बार 84 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। पेट्रोल भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की जनता पर दोहरी मार जारी है। कोरोना महामारी के साथ महंगाई ने जीना दूभर कर दिया है। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। तेल के दाम रविवार को एक बार फिर बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल आज 17 पैसे तक और डीजल 29 पैसे तक महंगा हुआ।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 93.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की 27 पैसे बढ़कर 84.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। यहां डीजल पहली बार 84 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। पेट्रोल भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 17 पैसे, 15 पैसे और 16 पैसे महंगा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 99.49 रुपये, चेन्नई में 94.86 रुपये और कोलकाता में 93.27 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। डीजल की कीमत मुंबई में 29 पैसे बढ़कर 91.30 रुपये, चेन्नई में 25 पैसे बढ़कर 88.87 रुपये और कोलकाता में 27 पैसे बढ़कर 86.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

4 मई से अब तक 12 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गए हैं, जबकि आठ दिन इनके मूल्यों में बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 2.81 रुपये और डीजल 3.34 रुपये महंगा हो चुका है।


देश के चार महानगरों में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम:

शहर के नाम- पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली- 93.21 84.07

मुंबई- 99.49 91.30

चेन्नई- 94.86 88.87

कोलकाता- 93.27 86.91

ऐसे तय होती है तेल की कीमत:

हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 May 2021, 8:56 AM