पेट्रोल 200 से ज्यादा शहरों में 100 रुपए के पार, दिल्ली कांग्रेस ने सभी पेट्रोल पम्पों पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के सभी पेट्रोल पम्पों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें पेट्रोलियम उपभोक्ताओं से उनकी पीड़ा के बारे में जानकारी भी ली।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के सभी पेट्रोल पम्पों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें पेट्रोलियम उपभोक्ताओं से उनकी पीड़ा के बारे में जानकारी भी ली। प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, बीजेपी की केन्द्र सरकार की शह पर बेलगाम तेल कम्पनियों द्वारा पिछले दो महीनों में 36 बार पेट्रोल-डीजल की दरों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने यह अभियान चलाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने चांदनी चौक पेट्रोल पम्प और जनपथ पेट्रोल पम्प पर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और पेट्रोल भरवाने आए लोगों से बातचीत करते हुए पूछा कि '100 रुपये के पार पेट्रोल खरीद कर आप पर कितना आर्थिक बोझ बढ़ा है?'

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, देश के 200 से ज्यादा शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से प्रश्न किया कि, लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए केजरीवाल ने क्या कदम उठाये हैं ?

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि, "जब केजरीवाल तेल का खेल जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद महंगाई तुरंत बढ़ती है तो वे केन्द्र सरकार को तेल कम्पनियों पर पेट्रोलियम पदार्थों की दरों को नियंत्रित करने की सलाह क्यों नहीं देते।"

पेट्रोल पम्पों पर उपभोक्ताओं से मंहगे तेल के कारण आर्थिक समस्याओं पर फार्म भरवाकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia