देश में फिर आसमान छूने लगे हैं तेल के दाम, डीजल रिकॉर्ड स्तर पर, दिल्ली में पेट्रोल 78 के पार 

देश में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 78.05 रुपये और डीजल 69.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल अब तक के सबसे महंगे स्तर पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। आज यानी मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 78.05 रुपये और डीजल 69.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल अब तक के सबसे महंगे स्तर पर है। भारतीय तेल निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में डीजल की कीमत 69.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि सोमवार को यह 69.46 रुपये प्रति लीटर था। वहीं रविवार को डीजल की कीमत 69.32 रुपये थी।

पेट्रोल के दाम दूसरे शहरों में:

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 80.98 रुपये प्रति लीटर है
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.47 रुपये प्रति लीटर है
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 81.09 रुपये प्रति लीटर है

डीजल के दाम दूसरे शहरों में

  • कोलकाता में डीजल की कीमत 72.46 प्रति लीटर है
  • चेन्नई में डीजल की कीमत 73.54 रुपये प्रति लीटर है
  • मुंबई में डीजल की कीमत 73.90 रुपये प्रति लीटर है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Aug 2018, 10:42 AM