देश में लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, आगे भी राहत की कोई उम्मीद नहीं

भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया है। सोमवार को लगातार 5वें दिन पेट्रोल की कीमतों में 10 से 11 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि डीजल की कीमतों में सोमवार को कोई बदलाव नही किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोमवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल के कीमतों में इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसों की बढोत्तरी के बाद सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.77 रुपए प्रति लीटर तो वही मुंबई में पेट्रोल 77.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 73.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

चेन्नई में 11 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 74.50 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

डीजल की बात की जाए तो सोमवार को डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। दिल्ली में डीजल 66.64 रुपए प्रति लीटर मुंबई में यह 69.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल का दाम 68.40 रुपए प्रति लीटर तो वहीं चेन्नई में 70.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 58.44 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 67.48 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */