पेट्रोल कीमतें 3 साल के उच्चतम स्तर पर, डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी का बना रिकार्ड

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य महानगरों में इनकी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तीन साल में सर्वाधिक है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य महानगरों में इनकी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्प के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है, जो पिछले तीन साल की सर्वाधिक ऊंची कीमत है। पिछली बार साल 2014 के अगस्त में इसकी कीमत 72.51 रुपये प्रति लीटर थी।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 75.13 रुपये, 80.30 रुपये और 75.12 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।

फोटो: ग्राफिक्स नवजीवन
फोटो: ग्राफिक्स नवजीवन
साल 2014 के दर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम 

इससे पहले कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 2014 के अक्टूबर में सर्वोच्च स्तर पर थीं और 75.46 रुपये प्रति लीटर थी। मुंबई में साल 2014 के अगस्त में 80.60 रुपये प्रति लीटर थी और चेन्नई में साल 2014 के अगस्त में ही सबसे ऊंची दर 75.78 रुपये प्रति लीटर थी।

दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमत 63.38 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 66.04 रुपये, 67.50 रुपये और 66.84 रुपये प्रति लीटर रही।

फोटो: ग्राफिक्स नवजीवन
फोटो: ग्राफिक्स नवजीवन
साल 2018 में डीजल की कीमत 

डीजल का व्यापक उपयोग माल ढुलाई में होता है, जिसमें खाद्य उत्पादों की ढुलाई भी शामिल है। इसकी कीमतें बढ़ने से विभिन्न उत्पादों की कीमतें बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डीजल की कीमतें बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Jan 2018, 4:10 PM