पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के समान, विरोध में ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चलाएंगेः संजय राउत

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी और अपने घरों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘सिंदूर’ भेजेंगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के मंत्रियों के बच्चे जरूर यह मैच देखने जाएंगे। यह देशद्रोह है।

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के समान, विरोध में ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चलाएंगेः संजय राउत
i
user

नवजीवन डेस्क

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी रविवार को अबू धाबी में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ भारत के मैच खेलने के विरोध में ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना ‘विश्वासघात’ के समान है। राउत ने दावा किया, ‘‘बीजेपी के मंत्रियों के बच्चे जरूर यह मैच देखने जाएंगे। यह देशद्रोह है।’

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी और अपने घरों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘सिंदूर’ भेजेंगी। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत द्वारा शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और इसलिए पड़ोसी देश के साथ खेल संबंध अस्वीकार्य हैं।


संजय राउत ने कहा कि आपने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। अगर पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चलेंगे?...ये देशद्रोह है, बेशर्मी है। मेरा सवाल बीजेपी से है, सरकार से नहीं। मेरा सवाल विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल से है। इसमें आपकी कोई भूमिका है या नहीं?

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया। साथ ही कोर्ट ने मैच पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि मैच रविवार को निर्धारित है। अगर इसे शुक्रवार तक सूचीबद्ध नहीं किया गया तो यह याचिका निरर्थक हो जाएगी। याचिका पर न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की पीठ ने कहा, "इस रविवार को मैच है, हम इसमें क्या कर सकते हैं? रहने दीजिए। मैच चलना चाहिए।"

इसे भी पढ़ेंः 'मैच चलना चाहिए', भारत-पाक मैच रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी।भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को तबाह कर दिया गया। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के विराम पर सहमति बनी। हालांकि, सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ देश में गुस्सा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia