Getting Latest Election Result...

लॉकडाउन-2: इस बार 19 दिन रहेगा, पीएम ने देश से मांगे ये 7 वचन, कहा- लोगों को नौकरी से न निकालें

देशव्यापी लॉकडाउन अब 3 मई तक बढा दिया गया है। इसमें पहले सप्ताह काफी अहम होगा, इसके बाद कुछ रियायतें देने पर विचार होगा। इस दौरान पीएम ने लोगों से 7 वचन मांगे हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान 20 अप्रैल तक इसके पालन और कोरोना के प्रभाव पर गहरी नजर रखी जाएगी। और जिन इलाकों में कोरोना का प्रभाव कम होगा या नहीं होगा, वहां कुछ रियायते या छूट दी जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों से सात वचन मांगे हैं:

  • अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, खासतौर से उनका जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्स्ट्रा केयर करनी है, उन्हें कोरोना से बुहतु बचाकर रखना है
  • लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवारर्य रूप से उपयोग करें
  • इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करें
  • कोरोना फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप को जरूर डाउनलोड करें और दूसरे को भी प्रेरित करें
  • जितना हो सके, उतने गरीब परिवारों की देखरख करें. उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें
  • आप अपने व्यवसाय अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वालों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
  • कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर, नर्स. पुलिस और सफाईकर्मियों का सम्मान करें

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;