कोरोना संकट काल के बीच नवरात्रि पर्व की शुरुआत, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा?

पीएम मोदी ने ट्वीट करके नवरात्रि और नव संवत्सर की देशवासियों को बधाई दी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि देश के कोने-कोने में इन दिनों हर धर्म, मज़हब, जाति के त्योहार हैं। आशा है कि ये नववर्ष सबको स्वास्थ्य और सुरक्षा दे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गई है हो रहे हैं। लेकिन इस नवरात्रि में भी कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है। कोरोना काल में मनाए जा रहे नवरात्र में काफी एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कोरोना काल में भी भक्तों में उत्साह बना हुआ है।

वही पीएम मोदी ने ट्वीट करके नवरात्रि और नव संवत्सर की देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। जय माता दी।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।’’


वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि देश के कोने-कोने में इन दिनों हर धर्म, मज़हब, जाति के त्योहार हैं। आशा है कि ये नववर्ष सबको स्वास्थ्य और सुरक्षा दे। उगादी, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, नवरेह और नवरात्रि शुभ हों!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia