कोरोना संकट पर पीएम मोदी पहली बार विपक्षी दलों से बात करेंगे, तृणमूल ने किया है बहिष्कार का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 8 अप्रैल को कोरोना वायरस के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी। वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इसमें शामिल नहीं होंगे।

FILE PHOTO
FILE PHOTO
user

आईएएनएस

कोरोना संकट पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे। उन्होंने बुधवार आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार करने की बात कही है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि पार्टी मुखिया ममता बनर्जी से सरकार ने संपर्क नहीं किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आठ अप्रैल को होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक बयान में इसे हैदराबाद का अपमान करार दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia