देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी तेज, 11 जनवरी को सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभिययान को लेकर बातचीत होगी।

देश में दो-दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। यह वार्ता शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इस दौरान देश के सभी राज्यों में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी।
पिछले हफ्ते भारत के ड्रग कंट्रोलर द्वारा सीरम इस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद देश में टीकाकरण की तैयारी जोरशोर से जारी है। इसके लिए सभी राज्यों में पिछले कई दिनों से वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को भी देश के सैकड़ों जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया।
टीकाकरण की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी काफी सक्रिय हैं। वह सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका लगाना सरकार की प्राथमिकता है। उसके बाद भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को और फिर 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लेगा। और उसके बाद 50 साल से नीचे के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते शुरू होने की पूरी संभावना है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। डीजीसीआई द्वारा चूंकि 3 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है। ऐसे में 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो सकता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia