बिहार में जहरीली शराब का कहर! बेतिया और गोपालगंज में 8-8 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

बिहार के बेतिया 8 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। 8 लोगों की एक साथ हुई मौत से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है और प्रशासनिक अमले में भी खलबली मची है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जहरीली शराब पीने से बेतिया में 8 लोगों की मौत होने की खबर है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। ग्रामीणों ने जहरीली शराब से मौत होने की बता कही है।

इससे पहले गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में छह और लोगों की मौत के बाद गुरुवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। एक अधिकारी के अनुसार, जहां चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। चौधरी ने कहा कि हमने पीड़ितों के घरों से नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। हम मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।
इस मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia