कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस, कॉमेडियन ने कसा तंज, बोले- वक्त बर्बाद कर रहे हैं
पुलिस के घर पहुंचने पर कॉमेडियन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जिस जगह पर वह 10 साल से नहीं रहे हैं, वहां जाना 'समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी' है।'
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में सोमवार को खार पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इस बीच, पुलिस की एक टीम यह “पता” लगाने के लिए कामरा के माहिम स्थित घर पहुंची कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। पुलिस के घर पहुंचने पर कॉमेडियन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जिस जगह पर वह 10 साल से नहीं रहे हैं, वहां जाना 'समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी' है।'
एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को आज खार पुलिस के समक्ष पेश होना था। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है, जब उन्हें तलब किया गया था।
अधिकारी के मुताबिक, “खार पुलिस की एक टीम माहिम में कामरा के घर गई, जहां उनका परिवार रहता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। चूंकि, वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि कामरा को पेशी के लिए पहला नोटिस पिछले हफ्ते जारी किया गया था और पुलिस ने सात दिन का समय देने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था।
मद्रास उच्च न्यायालय ने 28 मार्च को कामरा को इस शर्त पर अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए मुचलका देना होगा।
कामरा ने दलील दी थी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले गए थे और तब से “सामान्यत: उसी राज्य (तमिलनाडु) के निवासी हैं” तथा उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका है।
पिछले हफ्ते नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) थाने में कामरा के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकी को खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर उनके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है।
कामरा ने अपने एक शो में एक ‘पैरोडी’ गाई थी, जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था और उन्हें ‘गद्दार’ बताया था। यह शो खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को उक्त होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia