दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार
दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर और भी भयावह है। AQI 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 365 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। लगातार आठ दिन से AQI 300 से ऊपर बना हुआ है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि हवा में सुधार के कोई तुरंत संकेत नहीं हैं।
कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में
दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर और भी भयावह है। यहां AQI 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, वे इस प्रकार हैं
आनंद विहार- 422
अशोक विहार- 403
बवाना- 419
डीटीयू- 402
जहाँगीरपुरी- 417
मुंडका- 414
नरेला- 401
नेहरू नगर- 402
रोहिणी- 414
विवेक विहार- 423
वजीरपुर-427
इन क्षेत्रों में धुंध, कम दृश्यता और गले व आंखों में जलन जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।
GRAP-3 लागू, सख़्ती बढ़ाई गई
खराब होती हवा को देखते हुए CAQM ने 11 नवंबर को ही पूरे एनसीआर में GRAP-3 लागू कर दिया था। इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित, औद्योगिक इकाइयों पर निगरानी और सड़क पर धूल नियंत्रण के विशेष प्रावधान शामिल हैं। एजेंसियां इन निर्देशों का सख्ती से पालन करा रही हैं, ताकि प्रदूषण स्तर को नीचे लाया जा सके।
ठंड बढ़ी, हवा धीमी प्रदूषण में कमी के आसार नहीं
प्रदूषण संकट के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 11°C, जबकि अधिकतम तापमान 27–28°C के आसपास रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, लेकिन धीमी हवा की वजह से प्रदूषक कण जमीन के पास जमा रहेंगे, जिससे फिलहाल राहत की संभावना कम है।
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण का असर अगले कुछ दिनों तक और गहरा सकता है।