लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 75 पैसे दूर पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज लगातार चौथे दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

14 मई, 2018 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। 17 मई को यानी चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब पेट्रोल भी रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 22-23 पैसे और डीजल के दाम में 22-24 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी का एलान किया है।

दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 75.32 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल के दाम 83.16 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 78.01 रुपए और चेन्नई में 78.16 रुपए हो गया है। इससे पहले दिल्ली में करीब 56 महीने पहले पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपए हो गया था, जोकि अब तक का रिकोर्ड है। लेकिन मौजूदा पेट्रोल के दाम 75.32 रुपए भी रिकॉर्ड को तोड़ने से 75 पैसे दूर है।

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 75 पैसे दूर पेट्रोल
पेट्रोल के दाम

डीजल की बात करें तो दिल्ली में 66.79 रुपए, कोलकाता में 69.33 रुपए, मुंबई में 71.12 रुपए और चेन्नई में 70.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश के तीन शहर ऐसे भी हैं जहां डीजल 72 रुपए प्रति लीटर के पार बिक रहा है। हैदराबाद में डीजल के दाम 72.60 रुपए, त्रिवेंद्रम में 72.51 और रायपुर में 72.12 रुपए प्रति लीटर है।

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 75 पैसे दूर पेट्रोल
डीजल के दाम 

इससे पहले 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 24 अप्रैल 2018 से अगले 20 दिनों तक कोई बदलाव नहीं किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 May 2018, 11:24 AM
/* */