'ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं' वाले बयान पर घिरी केंद्र! प्रियंका गांधी ने बोला हमला- बताया क्यों हुई दूसरी लहर से मौतें

प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को 'ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई' वाले बयान पर आड़े हाथों लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत के कारण बताए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार के 'ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई' वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत के कारण बताए। उन्होंने कहा कि मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की।

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस: तीसरे लहर की आहट? बीते 24 घंटे में कोरोना से करीब 4,000 लोगों की मौत, 42,015 नए मामले आए सामने

प्रियंका गांधी ने कहा कि मौतें इसलिए हुईं क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की। प्रियंका गांधी ने आगे कहा मौते इसलिए हुईं क्योंकि एंपावर्ड ग्रुप और संसदीय समिति की सलाह को नजरंदाज कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया और मौतें इसलिए हुईं क्योंकि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई । आपको बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर कोरोना से हुई मौतों को लेकर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘सिर्फ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी, संवेदनशीलता और सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में मंगलवार को कहा गया कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक भी मौत नहीं हुई। ये बयान राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेश ने यह नहीं बताया कि कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। केंद्र के इस बयान के बाद से ही विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ बयान जारी करना शुरू कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia