प्रियंका गांधी ने लोकसभा में उठाया वायनाड आपदा का मुद्दा, बोलीं- राहत की राशि नाकाफी, ऋण माफ करे सरकार

प्रियंका गांधी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, लेकिन सरकार ने सिर्फ इसे “गंभीर प्रकृति की आपदा” माना। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल बाद भी पीड़ित परिवार संघर्ष कर रहे हैं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में वायनाड में पिछले साल आई भीषण प्राकृतिक आपदा का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि राहत के रूप में दी गई ऋण राशि को माफ किया जाए, ताकि प्रभावित लोग अपने जीवन को दोबारा शुरू कर सकें।

प्रियंका गांधी ने शून्यकाल के दौरान कहा कि वायनाड में एक साल पहले भयंकर भूस्खलन हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई और 17 परिवार पूरी तरह तबाह हो गए। इस आपदा में 1600 इमारतें ध्वस्त हो गईं और सैकड़ों एकड़ जमीन पर खड़ी फसलें नष्ट हो गईं। इसका सीधा असर किसानों, व्यापारियों और आम जनता की आजीविका पर पड़ा।

कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि आपदा राहत के लिए अब तक जो फंड जारी किया गया है, वह न सिर्फ अपर्याप्त है, बल्कि उसे ऋण के रूप में दिया गया, जो पूरी तरह से असंवेदनशील और अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, "लोगों ने सब कुछ खो दिया और अब उनसे यह उम्मीद की जा रही है कि वे पुनर्निर्माण के साथ-साथ ऋण भी चुकाएं। क्या यह न्यायसंगत है?"

प्रियंका गांधी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, लेकिन सरकार ने सिर्फ इसे “गंभीर प्रकृति की आपदा” माना। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल बाद भी पीड़ित परिवार संघर्ष कर रहे हैं।


प्रियंका गांधी लोकसभा में अपील करते हुए कहा, "मैं वायनाड की जनता की ओर से केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि वह इन ऋणों को माफ करे, जो उसके लिए बहुत बड़ी राशि नहीं है, लेकिन प्रभावितों के लिए राहत की एक बड़ कदम हो सकता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia