Getting Latest Election Result...

दिल्ली में दीवारों पर खालिस्तान समर्थक स्लोगन, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के अनुसार, बुधवार को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें दीवारों पर खालिस्‍तान समर्थक चि‍त्र देखे गए

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

उत्तरी दिल्ली में दीवारों पर खालिस्तान समर्थक चित्र बनाए गए। बुधवार को कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर चित्र दिखा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें दीवारों पर खालिस्‍तान समर्थक चि‍त्र देखे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,"वीडियो में दिख रहे साइनेज बोर्ड के अनुसार, उत्तरी जिले के इलाके में व्यापक तलाशी शुरू की गई और सीलमपुर से कश्मीरी गेट की ओर आने वाले युधिष्‍ठर सेतु फ्लाईओवर पर भित्तिचित्र पाए गए।"

अधिकारी ने कहा," प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।" इससे पहले, अगस्त में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने खालिस्तानी समर्थक संदेशों के साथ दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों को विकृत करने के आरोप में पंजाब से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान प्रितपाल सिंह उर्फ काका (30) और उसके सहयोगी राजविंदर उर्फ काले के रूप में हुई थी, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन एसएफजे से जुड़े हैं।

उन्हें एसएफजे हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नून ने नौकरी के लिए 7,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;