मध्य प्रदेश के किसानों से राहुल गांधी का वादा, सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर होगा कर्जा माफ

मध्य प्रदेश के दतिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जाएगा। हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोजगार देने में लगा देगा।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के मध्‍य प्रदेश दौरे पर हैं। दतिया पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर किसानों, भगौड़े कारोबारियों और राफेल मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों की कर्जमाफी पर हमेशा चुप रहते हैं और अपने करीबी उद्योगपतियों का कर्ज माफ आसानी से कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि, “जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब हमने किसानों का कर्जा माफ किया। लेकिन मौजूदा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से एक मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मैं किसानों की बात करने पीएम ऑफिस गया था। मैंने उनसे कहा कि आप बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर रहे हैं। तो आप किसानों को भी ऐसी ही राहत दीजिए। लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला।” उन्होंने दावा किया कि जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा। हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा। उन्होंने आगे कहा कि जो पैसा मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया। वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी।

इस दौरान उन्होंने राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार ने राफेल लड़ाकू हवाई जहाज का कांट्रैक्ट एचएएल को दिया था। नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर अपने मित्र अनिल अंबानी को दिया। एचएएल पर एक रुपया कर्जा नहीं है उल्टा सरकार ने एचएएल से 3000 करोड़ रुपया लिया। अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है। सदन में मोदी जी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन अंबानी के बारे में राफेल के बारे में एक शब्द नहीं कहा।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करवा दी। प्रधानमंत्री जी नीरव मोदी को, मेहुल चोकसी को भाई कहते हैं। मेहुल भाई, नीरव भाई, अनिल भाई, ललित भाई। लेकिन वही भाई हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गया।”

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का सच्चा नारा था, ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी को बीजेपी के एमएलए से बचाओ’। आज मध्य प्रदेश में माताओं और बहनों के दिल में घबराहट है। मोदी सरकार में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था लेकिन उसको दबाकर कुचला गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia