पंजाब: बठिंडा सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी सहित 5 की मौत, सीएम भगवंत मान ने जांच के दिए आदेश
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने तुरंत प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं और लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

पंजाब के बठिंडा जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गांव गुरथड़ी के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें गुजरात की महिला पुलिसकर्मी अमिता समेत पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने तुरंत प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं और लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
सीएम ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे में यात्रा करते समय ज्यादा सतर्क रहें। सड़क हादसे की खबर ने सभी को हिला दिया है। उन्होंने कहा कि हर एक जिंदगी कीमती है, इसलिए ड्राइविंग करते वक्त सावधानी रखना बेहद जरूरी है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात पुलिस की महिला सिपाही अमिता अपने चार दोस्तों- अंकुश, भरत, चेतन और सतीश के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में सफर कर रही थी। जैसे ही गाड़ी गांव गुरथड़ी के पास मुख्य हाईवे पर पहुंची, अचानक तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये लोग बठिंडा से गुजरात जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने भी हादसे की पुष्टि की और बताया कि गाड़ी में बैठे सभी की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा भेजा जा रहा है। एसपी ने ये भी बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और जैसे ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचेंगे, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।