पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बने पिता, नवजात बेटी को घर लेकर लाए, नाम रखा नियामत कौर

अपने आवास के बाहर बेटी को गोद में लिए मीडिया से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि आज, मेरे परिवार और मेरी पत्नी के लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे रिश्तेदार घर पहुंच गए हैं और सभी लोग बहुत खुश हैं। एक स्वस्थ बच्ची देने के लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बने पिता, नवजात बेटी को घर लेकर लाए, नाम रखा नियामत कौर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बने पिता, नवजात बेटी को घर लेकर लाए, नाम रखा नियामत कौर
user

पीटीआई (भाषा)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर शुक्रवार को बड़ी खुशी आई है। उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है। मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं। सीएम मान आज शाम अपनी नवजात बेटी को अस्पताल से घर लेकर लेकर भी आ गए। उन्होंने बच्ची का नाम नियामत कौर मान रखा है। मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ बच्ची को लेकर घर लौटे।

उन्होंने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान मान अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थे। उन्होंने कहा, "आज, मेरे परिवार और मेरी पत्नी के लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे रिश्तेदार घर पहुंच गए हैं और सभी लोग बहुत खुश हैं। एक स्वस्थ बच्ची देने के लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं।"

उन्होंने कहा, "चाहे लड़का हो या लड़की, पहली बात यह है कि शिशु स्वस्थ होना चाहिए। दूसरी बात, बच्चे को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए और उसे अपने सपनों को पूरा करने देना चाहिए। हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और मुझे खुशी है कि मैं एक बेटी का पिता बन गया हूं।"

बच्ची के नाम के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वह और उनकी पत्नी एक गाना सुन रहे थे जिसमें एक शब्द आया। उन्होंने कहा, "उस गाने में ये पंक्ति थी- नियामत रब दी दाद, खुदा दी बख्शीश। इसलिए, हमने सोचा कि अगर बच्ची पैदा होती है, तो हम उसका नाम नियामत रखेंगे, जिसका अर्थ है दैवीय आशीर्वाद।’’


यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें बेटी के जन्म पर बधाई दी है, मान ने कहा कि वह परिवार का हिस्सा और बड़े भाई की तरह हैं। उन्होंने कहा ‘‘उन्होंने हमें बधाई दी और मैं उनसे कहूंगा कि वह ताऊ या दादा बन गए हैं।’’ केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया था। वहां से निकलते समय, केजरीवाल ने मान को उनकी बेटी के जन्म पर बधाई दी।

साल 2015 में अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद मान ने 2022 में डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की थी। उनकी पहली शादी से एक बेटा और एक बेटी हैं। मान दंपति की बिटिया के जन्म के बाद से उनके पास बधाई संदेश आने लगे। बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी मान परिवार को बधाई दी है। मान के कैबिनेट सहयोगियों हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा और अनमोल गगन मान ने भी उन्हें बधाई दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia