पंजाबः कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने दिया इस्तीफा, खुद बताई वजह

फ़ौजा सिंह सरारी के इस्तीफे के साथ ही पंजाब के कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना है। कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और नए चेहरों को मौका मिल सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें, सरारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। वहीं दूसरी ओऱ अब पंजाब के कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना है। कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और नए चेहरों को मौका मिल सकता है।

खबरों की मानें तो शनिवार शाम पांच बजे से पहले राज्यपाल निवास में एक सादे प्रोग्राम में नए मंत्री को शपथ दिलाई जा सकती है। फौजा सिंह सरारी ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और रहूंगा।


फौजा सिंह पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। दरअसल, फौजा सिंह सरारी का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि वायरल ऑडियो में सरारी अपने एक करीबी से 'जबरन वसूली की प्लानिंग' को लेकर बात कर रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia