उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शर्मिंदगी का कारण बना पार्टी विधायक का सवाल, ब्राह्मणों की मौत पर पूछा प्रश्न
विधायी इतिहास में यह संभवत: पहली बार हुआ है कि किसी विधायक ने ऐसा सवाल किया है जो पूरी तरह जातिवादी है। फिलहाल इतना तय है कि बीजेपी विधायक द्वारा उठाया गया ये सवाल आगामी विधानसभा सत्र में राज्य की बीजेपी सरकार पर विपक्ष के हमले को और तेज करेगा।
ऐसे समय में जब उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण राजनीति पहले से ही उबाल पर है, सुल्तानपुर के बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने आगामी विधानसभा सत्र के लिए एक सवाल उठाकर अपनी ही पार्टी को शर्मिंदा कर दिया है। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में मारे गए ब्राह्मणों की संख्या को लेकर सरकार से सवाल पूछा है।
आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के लिए विधायक देवमणि द्विवेदी ने रविवार को विधानसभा सचिवालय को अपना 'अल्पसूचित' (अल्पकालिक) प्रश्न पेश किया। अपने प्रश्न में द्विवेदी ने यह पूछा है कि “पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में कितने ब्राह्मण मारे गए हैं और इस अवधि में कितने आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने यह जानने की भी कोशिश की है कि कितने मामलों में पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने में सफल रही है।”
अपनी ही सरकार से बीजेपी विधायक ने आगे पूछा है कि “क्या राज्य सरकार ने ब्राह्मणों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई योजना बनाई है या नहीं और क्या सरकार प्राथमिकता के आधार पर ब्राह्मणों को हथियार लाइसेंस प्रदान करेगी।” उन्होंने सरकार से उन ब्राह्मणों की संख्या के बारे में भी पूछा है, जिन्होंने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और उनमें से कितने को अनुमति दे दी गई है।
विधायी इतिहास में यह संभवत: पहली बार हुआ है कि किसी विधायक ने ऐसा सवाल किया है जो पूरी तरह जातिवादी है। सुल्तानपुर की लम्भुआ सीट से पहली बार विधायक बने द्विवेदी हाल ही में तब खबरों में आए थे, जब वह स्थानीय बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी के समर्थन में अलीगढ़ गए थे, जो कि पुलिस के साथ विवाद में शामिल थे। द्विवेदी ने यहां तक कहा था कि यदि बात विधायकों के सम्मान पर आएगी तो वह अपना इस्तीफा सौंपने में भी संकोच नहीं करेंगे।
फिलहाल इतना तय है कि बीजेपी विधायक द्वारा उठाया गया ये सवाल आगामी विधानसभा सत्र में राज्य सरकार पर विपक्ष के हमले को तेज करेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia