मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल! महिला पुजारी के साथ छेड़छाड़, पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

साध्‍वी ने दावा किया कि उसने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कई प्रयास किए। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

एक महिला पुजारी ने इंदौर में एक मंदिर के तीन पुरुष पुजारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है। साध्‍वी ने दावा किया कि उसने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कई प्रयास किए। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में यह आरोप लगाया और 24 घंटों में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी।

पुरुषों सहित लगभग आधा दर्जन पुजारियों के साथ, साध्वी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी लेकिन अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है।

महिला पुजारी ने कहा, "मैं नरोत्तम मिश्रा से मिली, जिन्होंने इंदौर पुलिस से बात की, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। अगर अगले 24 घंटों में एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो मैं भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी।"

महिला पुजारी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री चौहान के हर कार्यक्रम में पहुंचेंगी और अपनी चिंता जाहिर करेंगी। साध्वी ने कहा, "तीन पुरुष पुजारियों ने मेरे साथ छेड़छाड़ की, लेकिन पुलिस मेरी शिकायत नहीं ले रही है। उन्‍होंने कहा, जरूरत पड़ने पर मैं इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाऊंगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia