राफेल विमान वायुसेना के बेड़े में औपचारिक रूप से आज शामिल होंगे, अंबाला एयरबेस में होगा कार्यक्रम

फ्रांस से खरीदे गए पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आज विधिवत वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा। इस पर मौके पर होने वाले कार्यक्रम में राफेल और तेजस विमान हवाई करतब भी दिखाएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आज औपचारिक रूप से वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार शामिल होंगे। कार्यक्रम वायुसेना के अंबाला बेस में होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट के जरिए इस कार्यक्रम की सूचना शेयर की है।

इस मौके पर राफेल विमान का औपचारिक अनावरण होने के बाद पारंपरिक सर्वधर्म पूजा होगी और फिर राफेल और तेजस विमान हवाई करतब दिखाएंगे। राफेल विमानों को वायुसेना के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी जाएगी।

गौरतलब है कि राफेल विमानों की पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंची थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia