प्रियंका ने महंगाई तो राहुल ने जीएसटी बढ़ोत्तरी को लेकर बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- हो गया अच्छे दिनों का पर्दाफाश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षा राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक साथ मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कपड़ों पर जीएसटी बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया है तो प्रियंका ने महंगाई को लेकर सरकार को निशाना बनाया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि, "जीएसटी में किया 140% विकास जारी है ‘अच्छे दिनों’ का पर्दाफ़ाश।" राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ उस खबर को भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि रेडीमेड कपड़ों पर जीएसटी में भारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ कारोबारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि, "मोदी जी के राज में ऐसा कुछ भी बचा नहीं, जिसको महंगा किया नहीं आटा महंगा, मोबाइल का डाटा महंगा जीवन बीमा महंगा, जीवन जीना महंगा कपड़े महंगे, जूते महंगे, महंगी सब्जी-दाल "बहुत हुई महंगाई की मार" का नारा देने वाले अब हर रोज जनता पर महंगाई का प्रहार कर रहे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia