देश में बढ़ती बेरोजगारी पर राहुल बोले- ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार, बिल्कुल फेल मोदी सरकार!

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है जिसके मुताबिक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल के महीने में देश में 75 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गई हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के कहर के बीच लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साथ है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि" ना वैक्सीन, ना रोज़गार,जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार!

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है जिसके मुताबिक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल के महीने में देश में 75 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गई हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि देश में बेरोजगारी की दर 8 फीसदी के करीब जा पहुंची है। मतलब ये की आने वाले दिनों में भी रोज़गार के मोर्चे पर देश के हालात लगातार मुश्किल बने रहने की आशंका है।

CMIE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के महीने में पूरे देश की औसत बेरोजगारी दर बढ़कर 7.97 फीसदी हो गई है, जो 4 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले मार्च के महीने में बेरोजगारी दर का राष्ट्रीय औसत 6.50 फीसदी था। शहरी इलाकों का हाल तो और भी खराब है, जहां अप्रैल में बेरोज़गारी की दर 9.78 फीसदी पर जा पहुंची है। इसके मुकाबले गांवों की हालत कुछ कम खराब है, जहां बेरोजगारी 7.13 फीसदी दर्ज की गई है। मार्च के महीने में शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल के मुकाबले कम थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */