राहुल का फिर केंद्र पर हमला, बोले- कृषि कानून किसानों के लिए मौत की सजा, इनकी आवाज को संसद में, बाहर कुचला गया

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। यह पूरा विवाद राज्यसभा में कृषि बिलों को लेकर मत विभाजन से जुड़ा है। अब मत विभाजन नहीं कराने पर राज्यसभा के उपसभापति का बयान आया है, जिसमें उन्होंने सफाई दिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कृषि कानून को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कृषि कानून हमारे किसानों के लिए मौत की सजा है। उनकी आवाज को संसद और बाहर कुचल दिया गया। यहां इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है।”

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। यह पूरा विवाद राज्यसभा में कृषि बिलों को लेकर मत विभाजन से जुड़ा है। मत विभाजन नहीं कराने पर राज्यसभा के उपसभापति का बयान आया है, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि चूंकि सीट पर विपक्ष के संसाद मौजूद नहीं थे इसलिए मत विभाज की बजाय कृषि बिलों को ध्वनिमत से ही पारित करा लिया गया था।


इस बीच कई अखबारों और मीडिया हाउस ने राज्यसभा की कार्यवाही के वीडियो के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उप सभापति का यह कहना कि राज्यसभा में कृषि बिल पास कराने के दौरान एक भी विपक्षी सांसद सीट पर मौजूद नहीं थे इसलिए उन्होंने मत विभाजन नहीं कराया यह गलत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस समय राज्यसभा में हंगामा हो रहा था और विपक्षी सांसद आसन के करीब पहुंच गए थे, उस समय भी सीट पर दो विपक्षी सांसद मौजूद थे और मत विभाजन की मांग कर रहे थे। ऐसे में नियमों के हिसाब से उप सभापति को मत विभाजन कराना चाहिए था, जोकि उन्होंने नहीं कराया। इसी बात का राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिक्र करते हुए लिखा है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है।

अंग्रेजी अखबार ‘द संडे एक्सप्रेस’ के मुताबिक, डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि, “मैं मत विभाजन के लिए सीट से चिल्लाया था। हमें मालूम था कि हमने प्रस्ताव आगे बढ़ाए हैं। हमारे हेडसेट्स ऑन थे। स्वाभाविक है कि हम सीट पर ही थे। हम मत विभाजन (वोटिंग) की मांग को कई बार नजरअंदाज किया गया। कम से कम संसद के चार नियम तोड़े गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Sep 2020, 12:23 PM