राहुल गांधी ने फिर समझाई क्रोनोलॉजी, मोदी सरकार को घेरते हुए कहा- ये 'सूट-बूट की सरकार' है

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'क्रोनोलॉजी समझिए- सबसे पहले, कुछ बड़ी कंपनियों के लिए कर्ज माफी। फिर कंपनियों के लिए भारी कर कटौती। अब, उन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों को सीधे लोगों की बचत दें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से सूट बूट की सरकार है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, 'क्रोनोलॉजी समझिए: पहले कुछ बड़ी कंपनियों की कर्जमाफी होगी। इसके बाद कंपनियों के टैक्स में भारी कटौती होगी। और अब, आम जनता की बचत के रुपए इन्हीं कंपनियों की तरफ से स्थापित किए गए बैंकों को दिए जाएंगे।


गौरतलब है कि रघुराम राजन ने भारतीय कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की अनुमति देने की सिफारिश की आलोचना की। उन्होंने कहा है कि कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश आज के हालात में चौंकाने वाली है। उन्होंने इस सुझाव को 'बैड आईडिया' कहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */