महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी

राहुल गांधी लगातार देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कई बार घेरा है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

लगातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक बार फिर तंज कसते हुए लिखा है कि राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कुछ खबरों के स्‍क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) और स‍िलेंडर के रेट बढ़ने की सूचना दी गई है, इससे पहले राहुल ने शनिवार को आगाह किया कि महंगाई अभी और बढ़ेगी, इसके साथ ही उन्होंने सरकार से देश की जनता को महंगाई से बचाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia