संसद परिसर में राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, 12 विपक्षी MP के निलंबन रद्द करने की मांग

राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने आज भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है। इन सबके बीच संसद के बाहर और अंदर विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन भी जारी है।

राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने आज भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे।

इसके अलावा राज्यसभा के निलंबित 12 विपक्षी सदस्य सांसद ससंद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। शीतकालीन सत्र से निलंबित टीएमसी सांसद डोला सेन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांसदों का निलंबन बहुमत वालों के अहंकार को दर्शाता है। जब वे विपक्ष में थे तो वे संसद की कार्यवाही को भी बाधित करते थे। न्याय नहीं मिलने तक हम अपना धरना जारी रखेंगे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */